इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी तथा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज तेलंगाना के दिवितिपल्ली में गीगा फैक्ट्री की पहली इकाई की आधारशिला रखी। फैक्ट्री की पहली इकाई औद्योगिक और ऑटोमोटिव बैटरी प्रमुख, अमरा राजा बैटरीज की लिथियम-आयन सेल निर्माण का हिस्सा है।
श्री वैष्णव ने आत्मनिर्भर भारत के लिए बैटरी तकनीक में महारत हासिल करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बैटरी तकनीक देश के विकास के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी कि स्टील और अन्य महत्वपूर्ण संसाधन। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने दिवितिपल्ली रेलवे स्टेशन का जल्द ही आधुनिकीकरण किए जाने की भी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में तेलंगाना का रेल बजट छह गुना से अधिक बढ़ा है। श्री वैष्णव ने स्थानीय अधिकारियों से आधुनिकीकरण डिजाइन तुरंत तैयार करने का आग्रह किया।
गीगा प्लांट लिथियम-आयन बैटरी पैक बनाता है जो भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल है और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं और स्थिर ऊर्जा भंडारण की आपूर्ति करेगा। श्री वैष्णव ने सेल ऊर्जा और खनिजों से संबंधित कंपनी की कई विनिर्माण इकाइयों का भी उद्घाटन किया।
इसके अलावा, श्री वैष्णव ने महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दीं और महिला सशक्तिकरण के लिए पिछले दस वर्षों में केंद्र द्वारा की गई विभिन्न पहलों का जिक्र किया।