अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली में रेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री का पदभार ग्रहण किया। सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने श्री वैष्णव का स्वागत किया। कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्री वैष्णव ने कहा, जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सेवा करने का आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा, पिछले 10 वर्षों में श्री मोदी लोगों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लाए हैं। वे भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर ले आए हैं।
भूपेन्द्र यादव ने भी आज पर्यावरण मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया।