गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत दिल्ली की कानून व्यवस्था में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गृह मंत्री ने आज दिल्ली पुलिस के साथ एक बैठक में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। श्री शाह ने कहा कि दिल्लीवासियों को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कराना प्रत्येक पुलिसकर्मी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए।
Site Admin | नवम्बर 22, 2024 4:00 अपराह्न
सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत दिल्ली की कानून व्यवस्था में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी: अमित शाह
