दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग-सीएक्यूएम ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-ग्रैप के तहत तीसरे चरण की पाबंदियों को हटा दिया है। हालांकि, प्रदूषण स्तर को बहाल रखने के लिए ग्रैप-1 और ग्रैप-2 की सख्तियां अभी लागू रहेंगी।
ग्रैप के तीसरे चरण के हटने से अब राजधानी में सभी तरह के ट्रकों को प्रवेश दिया जा रहा है। तीसरे चरण की पाबंदियों के हटने के बाद दिल्ली-एनसीआर में सभी स्कूल खोले जा सकेंगे। स्टेज 3 के हटने से बीएस चार डीजल और बीएस तीन पेट्रोल के वाहनों से भी प्रतिबंध हटा दिया गया है। वहीं, आयोग ने दिल्ली में निर्माण कार्यों पर लगी रोक भी हटा ली है। हालांकि, आयोग ने बताया कि शहर में ग्रैप के तहत दूसरे चरण की पाबंदियां अभी जारी रहेंगी, जिनमें आवासीय, व्यवसायिक और औद्योगिक इकाइयों में डीजल जनरेटरों के इस्तेमाल पर रोक, पार्किंग शुल्क में वृद्धि और सीएनजी तथा इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रों के फेरे बढ़ाना शामिल है।