आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज दिल्ली में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के राजेंद्र नगर इलाके में आज से 24 घंटे साफ पानी की आपूर्ति शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि राजधानी में सरकार शहरवासियों को 24 घंटे अमोनिया मुक्त साफ पानी उप्लबध कराएगी। श्री केजरीवाल ने आगे बताया कि संयंत्र लगाकर अमोनिया को हटाने का कार्य किया जाएगा।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी द्वारा इस घोषणा को चुनावी जुमला बताया है। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री केजरीवाल ने पिछले चुनावों में भी यही वायदा किया था, लेकिन उन्होंने अब तक लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किया।।