फार्मास्यूटिकल विभाग के सचिव अरुणीश चावला ने आज कहा कि चिकित्सा प्रौद्योगिकी और फार्मास्यूटिकल उद्योग भारत में निर्यात के लिए एक प्रमुख क्षेत्र बन गया है। नई दिल्ली में वार्षिक फार्मा शिखर सम्मेलन 2024 को संबोधित करते हुए, श्री चावला ने कहा कि चिकित्सा प्रौद्योगिकी और फार्मास्यूटिकल भारत में निर्यात का चौथा सबसे बड़ा क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष देश में बने दवा और फार्मास्यूटिकल उत्पादों में से 50 प्रतिशत से अधिक का निर्यात किया गया और इस क्षेत्र में निर्यात की संभावनाएं अभी भी बनी हुई हैं।
श्री चावला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेक इन इंडिया पहल ने देश को विनिर्माण महाशक्ति बनने में मदद की है और चिकित्सा प्रौद्योगिकी तथा फार्मास्यूटिकल उद्योग ने इसमें बहुत बड़ा योगदान दिया है।