अरुणाचल प्रदेश में पुलिस और राजीव गांधी विश्वविद्यालय ने आज गांधी जयंती के अवसर पर ईटानगर में एक समझौता किया। समझौते के तहत एनीज़ होम-ए हीलिंग सेंटर फॉर ट्रॉमा विक्टिम्स की स्थापना की जाएगी। यह केन्द्र यौन दुर्व्यवहार, घरेलू हिंसा और अन्य ट्रॉमा पीड़ितों के लिए शरणस्थल, सुरक्षा और न्याय उपलब्ध कराने के क्षेत्र में कार्य करेगा। एनीज़ होम के इन केंद्रों में ट्रॉमा पीड़ितों के लिए पुस्तकालय, सभागार, फिटनेस सेंटर, बाल सुरक्षा कक्ष, कानूनी सहायता क्लीनिक, परामर्श केन्द्र, जिम और कैफेटेरिया की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
राजीव गांधी विश्वविद्यालय इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और विशेषज्ञता तथा समर्थन उपलब्ध कराएगा। सामाजिक कार्य, मनोविज्ञान, राष्ट्रीय सुरक्षा अध्ययन और विधि विभागों के स्वयं सेवक ट्रॉमा पीड़ितों की सहायता के लिए परामर्श केंद्र में आवश्यक समर्थन उपलब्ध कराएंगे।