अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा जल संसाधन मंत्री बियुराम वाघे ने आज पक्के बाघ अभयारण्य में बटरफ्लाई पार्क का उद्घाटन किया। नए पार्क का उद्देश्य जैव विविधता संरक्षण के प्रयासों को बढ़ाना और क्षेत्र में पर्यावरण अनुकूल पर्यटन को प्रोत्साहित करना है।
श्री वाघे ने पक्के बाघ अभयारण्य की एक नई वेबसाइट का भी शुभारंभ किया, जिसमें संरक्षण, पर्यटन और जैव विविधता पर सुलभ जानकारी प्रदान की गई है। इस अवसर पर उन्होंने संरक्षण में सामुदायिक सहभागिता के महत्व और स्थानीय परंपराओं तथा प्राकृतिक पर्यावरण का सम्मान करने वाले पर्यटन प्रथाओं की आवश्यकता का उल्लेख किया।
बटरफ्लाई पार्क में एक डिजिटल इंटरएक्टिव पैनल और एक वर्चुअल रियलिटी अनुभव भी शामिल है, जो बेहद आकर्षक होने के साथ-साथ आगंतुकों को तितलियों के बारे में विभिन्न जानकारियां प्रदान करता है।