अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री चौना मीन ने आज राज्य विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का वार्षिक बजट पेश किया, जिसकी कुल राशि लगभग 39 हजार आठ सौ 42 करोड़ रुपये है, जिसमें राजकोषीय घाटा लगभग 966 दशमलव पांच करोड़ रुपये है।
श्री मीन ने कहा कि बजट को “विकसित अरुणाचल” के दृष्टिकोण से तैयार किया गया है, जिसमें गरीबी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार, महिलाओं और किसानों की आर्थिक भागीदारी शामिल है।
उन्होंने कहा कि बजट निवेश, बुनियादी ढाँचा, अर्थव्यवस्था और नवाचार इन चार स्तंभों पर आधारित है।