कला और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि सरकार दिल्ली में आगामी महीनों में सांस्कृतिक,साहित्यिक व कलात्मक कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित करेगी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने बताया कि इस विषय में उन्होंने सचिवालय में कला, भाषा और संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि गुरुतेग बहादुर जी के शहादत दिवस, नवरात्रि उत्सव, रामलीला, दीपावली मेला, छठ पूजा आयोजन समेत सभी पर्व सभी विभागों द्वारा आयोजित किए जाएंगे। श्री मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के पुस्तकालयों को बेहतर बनाया जाएगा, ताकि युवा व शोधार्थी ज्यादा संख्या में जुड़ सकें।