अगस्त 20, 2024 9:38 पूर्वाह्न

printer

एम्स गोरखपुर में मजबूत होगी हृदय रोगियों के उपचार की व्यवस्था

एम्स गोरखपुर में हृदय रोगियों के उपचार की व्यवस्था आने वाले दिनों में मजबूत होगी। यहां कार्डियक केयर यूनिट के निर्माण के साथ ही कैथ लैब बनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में पद्मश्री से सम्मानित कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅक्टर प्रवीण चन्द्रा कल एम्स पहुंचे और एम्स के कार्यकाारी निदेशक प्रोफेसर गोपाल कृष्ण पाल के साथ कैथ लैब की समीक्षा की।