मई 1, 2025 9:11 पूर्वाह्न

printer

दिल्‍ली हाट में लगी भीषण आग में करीब 26 दुकानें जलीं

 
 
राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के आईएनए स्थित दिल्‍ली हाट में कल देर शाम भीषण आग लग गई। दिल्‍ली अग्नि शमन सेवा के अनुसार आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल और 13 दमकल गाडियां भेजी गयीं। अधिकारियों के अनुसार करीब 26 दुकानें जलकर राख हो गई, लेकिन दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग ने बताया कि कल शाम करीब आठ बजकर 55 मिनट पर इस बारे में फोन से सूचना मिली।
 
 
दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रख रही है और पीड़ित लोगों के लिये आवश्‍यक सहायता सुनिश्चित करेगी। 
 
 
दिल्‍ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि सरकार किसी भी शिल्‍पकार का नुकसान नहीं होने देगी। उन्‍होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी और दुकानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।