लगभग दो हजार पूर्व सैनिकों को एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण देने के लिए अकादमियों में नियुक्त किया जाएगा। आकाशवाणी समाचार को दिए साक्षात्कार में राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने कहा कि अग्निवीर योजना में एनसीसी कैडेट उत्साह से भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी उन कैडेटस को प्रशिक्षण भी दे रही है, जो सेना में शामिल होना चाहते हैं।
श्री सिंह ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि प्रशिक्षण के दौरान कैडेटस को नवीन और उभरती चुनौतियों से अवगत कराके उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट पर्यावरण संरक्षण में भी भाग ले रहे हैं और इस वर्ष 5 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान ‘एक पे़ड माँ के नाम’ में भी भाग ले रहे हैं।