हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 90 सीटों के लिए करीब 135 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन प्रक्रिया 12 सितंबर को दोपहर तीन बजे तक चलेगी। भारतीय जनता पार्टी अब तक 67 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। वहीं, कांग्रेस ने भी 41 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। आम आदमी पार्टी ने 20, जननायक जनता पार्टी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन ने 31 और इंडियन नेशनल लोकदल और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। मुख्यमंत्री नायब सैनी आज लाडवा में नामांकन दाखिल करेंगे।
Site Admin | सितम्बर 10, 2024 2:02 अपराह्न
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए करीब 135 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
