पिछले 3 वर्षों में मदद पोर्टल के माध्यम से लगभग 1.38 लाख शिकायतों का समाधान: डॉ. एस. जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि सरकार ने पिछले तीन वर्ष में मदद पोर्टल से लगभग 1 लाख 38 हज़ार शिकायतों का समाधान किया है। नई दिल्ली में भारतीय विश्व वार्षिक सम्मेलन 2025 में डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारतीय समुदाय कल्याण कोष के लिए एकत्रित पासपोर्ट उपकर से लगभग 2 लाख 38 हज़ार लोगों को लाभ हुआ है। उन्होंने बताया कि भारत में पासपोर्ट बनवाना अब पहले जैसी चुनौती नहीं रहा है। लोग अब देश में 500 से अधिक स्‍थानों से पासपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

 

अवैध प्रवासन पर डॉ. जयशंकर ने कहा कि अवैध और अनियमित प्रवासन भारत के हित में नहीं है, लेकिन इसके लिए अन्य देशों से भी सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने दस्तावेज़ों के सत्यापन और निर्वासन को सुव्यवस्थित करने के लिए इन देशों से अधिक पारदर्शिता और समझ अपनाने का आह्वान किया।