मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 18, 2024 5:43 अपराह्न

printer

नई दिल्ली में सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्‍पताल में एक अत्याधुनिक त्वचा बैंक खोला गया

 

नई दिल्ली में सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्‍पताल में एक अत्याधुनिक त्वचा बैंक खोला गया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस बैंक के जरिए सैन्‍य कर्मियों और उनके परिवार वालो को गंभीर रूप से जलने या त्वचा से संबंधित बीमारियों के उपचार की सुविधा दी जाएगी।

 

सेना चिकित्सा सेवा के महानिदेशक कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल अरिंदम चटर्जी ने कहा कि यह सुविधा न केवल देखभाल की गुणवत्ता को बढ़ाएगी, बल्कि गंभीर चोटों के उपचार को भी और अधिक प्रभावी बनाएगी।

 

त्‍वचा बैंक में इलाज में इस्‍तेमाल होने वाले त्‍वचा ग्राफ्ट के संग्रह, प्रसंस्करण, भंडारण और वितरण के लिए केंद्रीकृत व्‍यवस्‍था होगी। इसमें गुणवत्ता नियंत्रण और सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।