जुलाई 26, 2024 10:18 पूर्वाह्न | Kashmir | Upendra Dwivedi

printer

सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने किया कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों का दौरा

 
 
 
 
 
सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने घुसपैठ और आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल सैन्य बलों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कल कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों का दौरा किया। श्रीनगर पहुंचने के बाद, जनरल द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी, चिनार कोर कमांडर, गणमान्य व्यक्तियों और चिनार कोर के सभी रैंकों के साथ नायक दिलावर खान को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने कुपवाड़ा में आतंकरोधी अभियान के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी। बाद में सेना प्रमुख आज मनाए जा रहे करगिल विजय दिवस के रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिए करगिल रवाना हो गए।