सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज सुबह श्रीनगर पहुंचे। उनका दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में बैसरन वन गांव में पहलगाम हमला स्थल का दौरा करने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख को श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के सेना के जनरल ऑफिस कमांडिंग सुरक्षा स्थिति और क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई तथा नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
इस बीच, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर नौगाम क्षेत्र में कई जगहों से पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने की खबरें मिली हैं। जम्मू क्षेत्र के राजौरी और पुंछ इलाकों से भी इसी तरह के उल्लंघन की खबरें मिली हैं। सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर कई जगहों पर पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।