1971 के मुक्ति संग्राम की 53वीं वर्षगांठ मनाने के लिए विजय दिवस के अवसर पर आज भारत और बांग्लादेश के सशस्त्र बल एक साथ आए। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि साझा इतिहास और दीर्घकालिक मित्रता तथा सद्भाव को दर्शाते हुए, दोनो देशों की सेनाओ ने त्रिपुरा में अगरतला-अखौरा सीमा पर बधाई और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
भारतीय पक्ष का नेतृत्व 101 एरिया के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल सुमित राणा ने किया और बांग्लादेशी पक्ष का नेतृत्व 33 इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल अबुल हसनत मोहम्मद तारिक ने किया।
इस कार्यक्रम में 1971 के मुक्ति संग्राम में त्रिपुरा और अगरतला की महत्वपूर्ण भूमिका का भी उल्लेख किया गया।