शतरंज में, चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2024 टूर्नामेंट पांच से 11 नवंबर तक चेन्नई के अन्ना सेंटेनरी लाइब्रेरी में खेला जा रहा है। यह प्रतियोगिता मास्टर्स और चैलेंजर्स दो श्रेणियों में हो रही है।
अमरीका के ग्रैंडमास्टर लेवोन एरोनियन ने पांचवें दौर में फ्रांस के ग्रैंडमास्टर मैक्सिम वाचियर लाग्रेव को हराकर साढ़े तीन अंक प्राप्त कर लिये हैं। भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी और ईरान के परहम माघसूदलू के बीच बाजी ड्रॉ रही। अर्जुन चार अंक के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।
विदित गुजराती और अमीन तबाताबेई की बाजी 57वीं चाल के बाद बराबर रही। एलेक्सी सरना और अरविंद चिथामबरम के बीच भी बाजी ड्रा रही।
चैलेंजर्स श्रेणी पांचवें दौर में ग्रैंडमास्टर मुरली कार्तिकेयन ने ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु पुराणिक को हराकर पूरे अंक हासिल किये। प्रणव वी० और ग्रैंडमास्टर रौनक साधवानी की बाजी 39 चाल के बाद बराबर रही।