मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 8, 2024 8:11 पूर्वाह्न

printer

फिनलैंड के वांटा में आज से शुरू हो रही है आर्कटिक ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता

 
आर्कटिक ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता आज फिनलैंड के वांटा में शुरू हो रही है। छह दिन की यह प्रतियोगिता 13 अक्‍तूबर को सम्‍पन्‍न होगी। पी.वी. सिंधु, लक्ष्‍य सेन और कि‍दांबी श्रीकांत भारत के 12 सदस्‍यीय दल में शामिल हैं।
 
विश्‍व बैडमिंटन परिसंघ के यू-ट्यूब चैनल – BWF TV पर आर्कटिक ओपन प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण उपलब्‍ध रहेगा।