आर्कटिक ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता आज फिनलैंड के वांटा में शुरू हो रही है। छह दिन की यह प्रतियोगिता 13 अक्तूबर को सम्पन्न होगी। पी.वी. सिंधु, लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत भारत के 12 सदस्यीय दल में शामिल हैं।
विश्व बैडमिंटन परिसंघ के यू-ट्यूब चैनल – BWF TV पर आर्कटिक ओपन प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण उपलब्ध रहेगा।