बिहार में, राज्य मंत्रिमंडल ने समेकित बाल विकास योजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यरत आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट के निर्णय के अनुसार, आंगनवाड़ी सेविकाओं को अब नौ हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा, जो पहले सात हजार रुपये था। इसी प्रकार, आंगनवाड़ी सहायिकाओं का मानदेय चार हजार रुपये से बढ़ाकर चार हजार पांच सौ रुपये कर दिया गया है। आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का बढ़ा हुआ मानदेय अगले महीने की पहली तारीख से लागू होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके लिए 345 दशमलव 19 करोड़ रुपये से अधिक के अतिरिक्त वार्षिक व्यय को मंजूरी दी गई है।
Site Admin | सितम्बर 9, 2025 2:27 अपराह्न
बिहार में आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मानदेय वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी
