श्रीलंका में, 2025 वित्तीय-वर्ष के लिए सरकारी व्यय के लिए धन आवंटित करने के वास्ते विनियोग विधेयक आज संसद में प्रस्तुत किया गया।
प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या ने आज सुबह संसद में विनियोग विधेयक को पहली बार पढ़ने के लिए प्रस्तुत किया।
संसद के अनुसार, विधेयक पर बहस 18 फरवरी से शुरू होगी तथा मतदान 25 फरवरी की शाम को होगा।
2025 के लिए वार्षिक बजट की प्रस्तुति भी फरवरी में किए जाने की उम्मीद है। श्रीलंका की संसद ने 2025 के पहले चार महीनों के लिए सार्वजनिक व्यय सुनिश्चित करने के लिए दिसंबर में लेखानुदान को मंजूरी दी थी। पिछले साल नवंबर में संसद के समय से पहले भंग होने तथा अचानक चुनाव होने के कारण वार्षिक बजट समय पर पेश नहीं किया जा सका था।