अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने भारतीय निजी हज यात्रियों को सलाह दी है कि वे 2026 हज के लिए जल्द आवेदन करें और केवल अधिकृत हज समूह आयोजकों का ही चयन करें। सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय द्वारा हज 2026 के संबंध में जारी परामर्श के मद्देनजर मंत्रालय ने लोगों को निर्देश दिया है कि वे असुविधाओं से बचने और सभी अनिवार्य प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करने के लिए अगले महीने की 15 तारीख या उससे पहले अपनी बुकिंग संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर लें।
Site Admin | दिसम्बर 16, 2025 7:50 पूर्वाह्न
2026 हज के लिए जल्द करें आवेदन, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने भारतीय निजी हज यात्रियों को दी सलाह