अगस्त 6, 2024 5:15 अपराह्न

printer

ब्रिटेन में अशांति के बीच भारतीय नागरिकों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील

 

लंदन में भारतीय उच्चायोग ने एक परामर्श जारी कर ब्रिटेन में अशांति के मद्देनजर भारतीय नागरिकों से वहां की यात्रा करते समय सतर्क रहने और सावधानी बरतने का आग्रह किया है। परामर्श में भारत से आने वाले आगंतुकों से स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी स्थानीय समाचारों और परामर्श का पालन करने तथा उन क्षेत्रों में जाने से बचने का आग्रह किया गया है जहां विरोध प्रदर्शन चल रहा है। भारतीय उच्चायोग वहां की स्थिति पर नजर रखे हुए है।