स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय वायरस अनुसंधान और निदान प्रयोगशाला सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने इन-विट्रो डायग्नोस्टिक्स सत्यापन पोर्टल और प्रोटोकॉल भी जारी किए। नया आईवीडी सत्यापन पोर्टल तेज़, अधिक पारदर्शी और उद्योग-अनुकूल सत्यापन प्रक्रियाओं को सुगम बनाएगा। श्रीमती पटेल ने वायरस का अनुक्रमण करने और लगभग एक हजार सात सौ नैदानिक वस्तुओं के सत्यापन में इन प्रयोगशालाओं की भूमिका की सराहना की।