मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 25, 2024 9:14 अपराह्न

printer

इस्लामाबाद के समीप पहुंँचा पीटीआई के समर्थकों का सरकार-विरोधी मार्च

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ-पीटीआई के समर्थकों का सरकार विरोधी मार्च इस्लामाबाद के समीप पहुंच गया है। राजधानी में आन्‍दोलनकारियों के प्रवेश को रोकने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यह मार्च कल खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर से शुरू हुआ था।

 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी इसका नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने इमरान खान के जेल से रिहा होने तक इसे जारी रखने की कसम खाई है।

 

दूसरी ओर, सरकार का कहना है कि वह पीटीआई समर्थकों को इस्‍लामाबाद में हिंसा और अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं देगी।