श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 4 हजार 669 तीर्थयात्रियों का जत्था आज सवेरे रवाना हुआ। इसमें, 3 हजार 418 पुरुष, 1 हजार 130 महिलाएं, 23 बच्चे और 96 साधू तथा दो साध्वी हैं। इनमें से 1 हजार 630 यात्री बालतल के लिए और 3 हजार 39 यात्री पहलगाम के लिए रवाना हुए।