मई 13, 2025 8:23 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर के हीरानगर सेक्टर के सीमावर्ती निवासियों के लिए 600 नए बंकरों के निर्माण की घोषणा की

प्रधानमंत्री कार्यालय में केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने जम्‍मू-कश्‍मीर के हीरानगर सेक्टर के सीमावर्ती निवासियों के लिए 600 नए बंकरों के निर्माण की घोषणा की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सीमावर्ती निवासियों की सुरक्षा के लिए दो हजार व्यक्तिगत और सामुदायिक बंकर पहले ही बनाए जा चुके हैं।

 

उन्होंने सीमावर्ती गांवों में अग्रिम सायरन प्रणाली स्थापित करने की भी घोषणा की है। हीरानगर के सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों की शिकायतें सुनने के बाद डॉ. सिंह ने कहा कि कठुआ संभवतः देश का पहला जिला है, जिसने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले लोगों के लिए फैमिली बंकर की अवधारणा को लागू किया है और पिछले छह से सात वर्षों में दो हजार से अधिक फैमिली बंकर बनाए गए हैं।

 

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इन फैमिली बंकरों की उपयोगिता और महत्व का एहसास हुआ।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला