प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में एक दीवार ध्वस्त होने की दुर्घटना में मरने वाले के निकटतम रिश्तेदार को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घटना में घायल को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि दीवार गिरने की यह घटना दुखदायक है। उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की।