महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी कल नई दिल्ली में बाल विवाह मुक्त भारत के लिए 100 दिवसीय जागरूकता अभियान का औपचारिक शुभारंभ करेंगी। ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में इसके लिए राष्ट्रीय संकल्प और देश भर की प्रेरक कहानियों पर केन्द्रित फिल्में भी दिखाई जाएगी।
इस अभियान के माध्यम से, महिला और बाल विकास मंत्रालय देश भर के नागरिकों, संस्थानों और सामुदायिक नेताओं से इस आंदोलन में शामिल होने और बाल विवाह मुक्त भारत के निर्माण के लिए आह्वान करेगा। इस राष्ट्रीय अभियान को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, पंचायती राज, ग्रामीण विकास और शिक्षा मंत्रालयों के साथ समन्वय में लागू किया जाएगा। ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान पिछले वर्ष 27 नवंबर को शुरू किया गया था, जिसने 27 नवंबर एक वर्ष पूरा कर लिया।