महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने आज गुवाहटी में असम सरकार द्वारा आयोजित पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम में भागीदारी की।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती देवी ने पोषण भी पढाई भी कार्यक्रम के जरिए बचपन के शुरूआती विकास के प्रति मंत्रालय की वचनबद्धता का उल्लेख किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।
उन्होंने इस पहल के तहत असम के एक हजार छह सौ मास्टर प्रशिक्षकों सहित 35 राज्यों के 21 हजार 772 मास्टर प्रशिक्षकों और 20 राज्यों के 42 हजार 308 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का उल्लेख किया।