भारतीय पशु कल्याण बोर्ड कल नई दिल्ली में प्राणी मित्र और जीव दया पुरस्कार समारोह आयोजित करेगा। समारोह में पशु कल्याण और संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले उत्कृष्ट व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया जाएगा।
केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और जॉर्ज कुरियन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी समारोह में शामिल होंगे।
समारोह में प्राणी मित्र पुरस्कार और जीव दया पुरस्कार दो श्रेणियों में वितरित किए जाएंगे। प्राणी मित्र पुरस्कार पाँच उप-श्रेणियों में प्रदान किए जाएँगे। इनमें वकालत (व्यक्तिगत), अभिनव विचार (व्यक्तिगत), आजीवन पशु सेवा (व्यक्तिगत), साथ ही पशु कल्याण संगठनों और कॉर्पोरेट संस्थाओं, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, सरकारी निकायों या सहकारी समितियों के लिए नामित दो पुरस्कार शामिल हैं।
जीव दया पुरस्कार व्यक्ति, पशु कल्याण संगठन और स्कूल, संस्थान, शिक्षक या बच्चों में तीन उप-श्रेणियों में प्रदान किए जाएँगे।