दिसम्बर 9, 2025 11:37 पूर्वाह्न

printer

आंध्र प्रदेश की आर्थिक वृद्धि दर वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में राष्ट्रीय औसत से बेहतर: मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि राज्य की समग्र आर्थिक वृद्धि दर वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन करते हुए मज़बूती से ऊपर की ओर बढ़ रही है। आंध्र प्रदेश की सकल मूल्य संवर्धन -जीवीए वृद्धि दर पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही के 10.26 प्रतिशत से बढ़कर 11.30 प्रतिशत हो गई। इसी प्रकार, सकल राज्य घरेलू उत्पाद -जीएसडीपी वृद्धि दर पिछले वर्ष की इसी अवधि के 10.17 प्रतिशत से बढ़कर 11.28 प्रतिशत हो गई। 2025-26 की दूसरी तिमाही में अखिल भारतीय जीडीपी वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

 

मुख्यमंत्री ने सोमवार को सचिवालय में राज्य की विकास दर पर एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार राज्य को सभी क्षेत्रों में अपंग अर्थव्यवस्था के चरण से उल्लेखनीय विकास दर पर लाने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि अच्छी विकास दर हासिल करने और निवेशकों में विश्वास जगाने के लिए कई उपाय किए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप 20 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित हुआ है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025-26 के दौरान अर्ध-वार्षिक विकास दर आंध्र प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद और जीएसडीपी को 12.02 प्रतिशत को दर्शाती है। वहीं, राष्ट्रीय औसत 2024-25 के दौरान 9.8 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि 2014-19 के दौरान आंध्र प्रदेश का औसत जीएसडीपी विकास प्रतिशत 13.49 प्रतिशत दर्ज किया गया था। इस बीच, पिछली सरकार के 2019-24 के कार्यकाल के दौरान जीएसडीपी 10.32 प्रतिशत है। यदि 13.5 प्रतिशत की विकास दर बिना किसी रुकावट के जारी रहती तो राज्य को 76 हजार 195 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हो सकता था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला