आंध्र प्रदेश राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड ने 10 उद्योगों में 85 हजार 83 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी है। बोर्ड की पहली बैठक कल राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में हुई। इन परियोजनाओं से राज्य में 33 हजार 966 रोजगार सृजित होने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने निवेश प्रस्तावों पर दैनिक आधार पर विचार करने और परियोजनाओं को तेजी से मंजूरी देने पर बल दिया। उन्होंने औद्योगिक आवश्यकताओं और जन कल्याण में संतुलन बनाए रखने का आग्रह किया।
Site Admin | नवम्बर 20, 2024 9:22 पूर्वाह्न
आंध्र प्रदेश राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड ने 10 उद्योगों में 85 हजार 83 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी