मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 2, 2025 9:08 अपराह्न

printer

आंध्रपद्रेशः प्रधानमंत्री मोदी ने अमरावती में पुर्ननिर्माण कार्यो की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज आंध्रपद्रेश की राजधानी अमरावती में पुर्ननिर्माण कार्यो की आधारशिला रखी और 58 हजार करोड़ रुपये की सड़क और रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं आंध्र प्रदेश की आकांक्षाओं और विकसित भारत की उम्मीदों का मजबूत आधार हैं।

 

उन्होंने कहा कि देश ने पिछले दस वर्षों में भौतिक, डिजिटल और सामाजिक बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर ध्यान दिया है। श्री मोदी ने कहा कि भारत उन देशों में से है जहां बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि इस विकास से आंध्रप्रदेश भी लाभान्वित हो रहा है।

 

    प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार किसानों के कल्‍याण पर विशेष ध्‍यान दे रही है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने किसानों को किफायती दरों पर उर्वरक और नए विकसित बीज उपलब्‍ध कराने के लिए पिछले दस वर्षों में 12 करोड रूपए खर्च किए हैं।