आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को पोलावरम परियोजना निर्माण स्थल का दौरा किया और वहां चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
परियोजना अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बांध की क्षतिग्रस्त दीवारों की जानकारी देने के साथ ही निर्माण कार्यों से अवगत कराया। बाद में, मीडिया से बात करते हुए श्री नायडू ने कहा कि क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत में करोड़ों रुपए का खर्च आएगा।
उन्होंने कहा कि 2014 और 2019 के बीच जब राज्य में उनकी पार्टी की सरकार थी, तब परियोजना का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका था, लेकिन इसके बाद वाईएस राजशेखर रेड्डी की सरकार आने के बाद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और सारा काम ठप पड़ गया। यदि समय पर काम होता तो अब तक यह परियोजना पूरी हो चुकी होती।