अगस्त 14, 2024 1:21 अपराह्न

printer

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राष्‍ट्रीय एकता तथा अखंडता को बनाये रखने के महत्‍व पर दिया बल

 

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राष्‍ट्रीय एकता तथा अखंडता को बनाये रखने के महत्‍व पर बल दिया है और नागरिकों से पूरे उत्‍साह के साथ हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने की अपील की है। मुख्‍यमंत्री ने हरेक घर पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराने को महत्‍वपूर्ण बताया।

श्री चंद्रबाबू नायडू ने इस बात पर गर्व व्‍यक्‍त किया है कि तेलुगू स्‍वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगे को अंतिम रूप दिया था। उन्‍होंने देश की एकता और अखंडता को प्रदर्शित करने के लिए सभी से अपने घरों तथा कार्यालयों में राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराने का आह्वान किया और सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर अपने प्रोफाइल में भी इसे प्रदर्शित करने को कहा है।