नवम्बर 27, 2024 8:37 पूर्वाह्न

printer

आन्‍ध्र प्रदेश: मुख्‍यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को अमरावती में डीप टेक्नोलॉजी टावर विकसित करने के निर्देश दिये

 
 
आन्‍ध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को अमरावती में डीप टेक्नोलॉजी टावर विकसित करने का निर्देश दिया है। इसके निर्माण में उन्‍होंने उभरती प्रौद्यागिकियों और नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है। श्री नायडू ने भविष्‍य को आकार देने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप प्रौद्योगिकी के महत्‍व का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कल सचिवालय में नई सूचना प्रौद्योगिकी नीति की समीक्षा के दौरान विकास की रूपरेखा तय की। मुख्‍यमंत्री ने 2029 तक पांच लाख और 2034 तक दस लाख आईटी कार्यस्‍थल स्‍थापित करने की योजना की घोषणा की। 
 
श्री नायडू ने अमरावती के रतन टाटा नवाचार केन्‍द्र से आन्‍ध्र प्रदेश के पांच क्षेत्रीय केंद्रों को जोड़ने का प्रस्‍ताव भी दिया। ये केन्‍द्र नवाचार संचालन में 25 आईआईटी केन्‍द्रों के साथ सहयोग करेंगे। मुख्‍यमंत्री ने आईटी क्षेत्र के लिए आवश्‍यक व्‍यावहारिक कौशल के साथ ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित करने संबंधी कौशल विकास कार्यक्रमों पर बल दिया। श्री नायडू ने कहा कि ये पहल डीप प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी के विकास में आन्‍ध्र प्रदेश को एक अग्रणी राज्‍य के रूप में स्‍थापित करेगी।