मई 23, 2025 5:05 अपराह्न

printer

आंध्र प्रदेशः प्रकाशम जिले में एक सड़क दुर्घटना में 6 की मौत और 2 घायल

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में आज एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना कोमारोलु मंडल के थाटीचेरला मोटू केन्‍द्र में एक कार के लॉरी से टकराने से हुई।

 

घायलों को गिद्दलूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक बापटला मंडल के स्टुअर्टपुरम के निवासी थे।