मार्च 10, 2025 9:00 अपराह्न

printer

पूर्वी इंग्‍लैंड के तट पर एक तेल टैंकर और मालवाहक जहाज में टक्कर से लगी आग

पूर्वी इंग्‍लैंड के तट पर आज एक तेल टैंकर और एक मालवाहक जहाज में टक्कर हो गई, जिससे दोनों जहाजों में आग लग गई। इसमें कम से कम 32 लोगों को किनारों पर लाया गया, लेकिन उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

 

ब्रिटेन की समुद्री और तटरक्षक एजेंसी ने कहा कि कई जीवनरक्षक नौकाएं, एक तटरक्षक बचाव हेलीकॉप्टर, एक तटरक्षक विमान और अग्निशमन क्षमताओं से लैस घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला