पूर्वी इंग्लैंड के तट पर आज एक तेल टैंकर और एक मालवाहक जहाज में टक्कर हो गई, जिससे दोनों जहाजों में आग लग गई। इसमें कम से कम 32 लोगों को किनारों पर लाया गया, लेकिन उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
ब्रिटेन की समुद्री और तटरक्षक एजेंसी ने कहा कि कई जीवनरक्षक नौकाएं, एक तटरक्षक बचाव हेलीकॉप्टर, एक तटरक्षक विमान और अग्निशमन क्षमताओं से लैस घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।