हरियाणा में आज एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड और गुरूग्राम तथा फरीदाबाद नगर निगम के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस सहमति पत्र के अनुसार फरीदाबाद और गुरूग्राम में कचरे से हरित चारकोल उत्पादित करने के लिए सयंत्र स्थापित किए जाएंगे।
हमारे संवाददाता ने बताया कि केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा की उपस्थिति में इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस समझौते के अनुसार राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड – एनटीपीसी की सहायक कम्पनी एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इस सयंत्र को स्थापित करेगी।