जून 29, 2024 5:33 अपराह्न | अमित शाह-पंचकुला

printer

राष्‍ट्रीय अपराध विज्ञान विश्‍वविद्यालय और हरियाणा सरकार के बीच आज हरियाणा के पंचकुला में एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए

राष्‍ट्रीय अपराध विज्ञान विश्‍वविद्यालय और हरियाणा सरकार के बीच आज हरियाणा के पंचकुला में एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए। इस समझौता ज्ञापन पर केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्‍द्रीय शहरी विकास, आवास और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह और राज्‍य विधानसभा अध्‍यक्ष ज्ञान चंद गुप्‍ता की उ‍पस्थिति में हस्‍ताक्षर हुए।

यह समझौता चिन्हित अपराध मुकदमों से संबंधित मामलों के लिए उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र विकसित करने के संबंध में है।

यह केन्‍द्र पचास एकड भूमि में विश्‍वविद्यालय के सहयोग से हरियाणा में विकसित किया जाएगा। यह अपने आपमें देशभर में अकेला केन्‍द्र होगा। राज्‍य में फिलहाल चार अपराध विज्ञान प्रयोगशाला चल रही हैं।

श्री शाह ने कहा कि यह केन्‍द्र तीन नये अपराधिक कानूनों को लागू करने में वैज्ञानिक मदद उपलब्‍ध कराएगा। उन्‍होंने प्रस्‍ताव दिया कि इसमें एक प्रशिक्षण केन्‍द्र भी खोला जाना चाहिए, जिससे हरियाणा और आस-पास के राज्‍यों के छात्रों तथा अधिकारियों को सुविधा होगी।  

श्री नायब सिंह ने कहा कि इस केंद्र की स्‍थापना होने से अपराधी की शिनाख्‍त करने में मदद मिलेगी।