विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मोटापे से निपटने के लिए समेकित दृष्टिकोण की अपील की है। आज नई दिल्ली में दो दिन के एशिया ओशनिया कॉंफ्रेंस ऑन ओबेसिटी के उद्घाटन-सत्र में उन्होंने कहा कि मोटापा घटाने या वजन कम करने की दवाओं का समझदारी से प्रयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मोटापा केवल सौंदर्य या जीवन शैली से जुडी समस्या नही है। उन्होंने कहा कि देश में 63 प्रतिशत मौकतें गैर-संचारी बिमारियों से होती हैं जो किसी न किसी तरीके से मोटापे से संबंधित है। श्री सिंह ने कहा कि मोटापे से निपटने के लिए गलत जानकारियां दी जा रही है और इसका व्यावसायीकरण बढ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे से निपटने के लिए खान-पान और दिनचर्या में छोटे तथा व्यवहारिक बदलाव बताए हैं।
Site Admin | दिसम्बर 20, 2025 9:50 अपराह्न | Minister of Science and Technology
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री: मोटापे से निपटने के लिए समेकित दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत