जनवरी 25, 2025 1:39 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ जिले में सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई

जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ जिले में सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। हमारे जम्‍मू संवाददाता ने खबर दी है कि गोलीबारी के बाद आतंकवादी भाग गए। आतंकियों की तलाश के लिए व्‍यापक अभियान चलाया जा रहा है।

 

कठुआ जिले की बटोड पंचायत में सेना के अस्‍थाई शिविर के पास रात एक बजे के बाद संदिग्‍ध आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चलने पर जवानों ने उनपर गोलियां चलाईं। इसके बाद आतंकवादियों ने भी जवाबी गोलीबारी की। यह गोलीबारी लगभग आधे घंटे तक चली, हालांकि किसी हताहत की कोई खबर नहीं है।

 

तीनों आतंकी एक निकटवर्ती जंगल में भाग गए। सेना ने घेराबंदी कर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है। ब्‍यौरे की प्रतीक्षा है।