मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-887 तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर लौट आई। पायलट ने फ्लाइट में तकनीकी खराबी की सूचना दी। इसके पश्चात फ्लाइट की मानक परिचालन प्रक्रिया के अनुसार आपातकालीन लैंडिंग की।
एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, विमान सुरक्षित उतर गया और यात्री तथा चालक दल के सदस्य भी सुरक्षित उतर गये। विमान की फिलहाल जांच चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन ने यात्रियों के लिए एक अन्य बोइंग 777 (VT-ALP) की व्यवस्था की और उन्हें जलपान भी कराया।