अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने आज व्यापक रणनीतिक आर्थिक साझेदारी और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते में ऊर्जा सहयोग, सऊदी सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण और विकास, तथा सऊदी उद्योग और खनिज संसाधन मंत्रालय और अमरीकी ऊर्जा विभाग के बीच खनन और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग शामिल है।
इन समझौतों में मुख्य ध्यान रक्षा सहयोग पर केन्द्रित किया गया है। इसके अलावा इसमें दोनों देशों में मौसम निगरानी के लिए अमरीका के नासा और सऊदी अरब की अंतरिक्ष एजेंसी के बीच सहयोग, सीमा शुल्क, हवाई परिवहन, स्वास्थ्य सेवा, चिकित्सा अनुसंधान और न्यायिक समन्वय में भागीदारी भी शामिल है। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय और अमरीका के एफबीआई के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं।
इन समझौतों पर ट्रम्प और सऊदी अरब के शहजादे ने रियाद में हस्ताक्षर किए। दोनों नेताओ की ओर से रियाद में सऊदी-अमरीका निवेश फोरम को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच सैकड़ों अरब डॉलर के सौदों को सुगम बनाना है।