राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान आज से आज जनता के लिए खुल गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति संपदा में प्लुमेरिया गार्डन, बनयान ग्रोव और बबलिंग ब्रुक का उद्घाटन किया। हमारे संवाददाता ने बताया कि प्लुमेरिया गार्डन में घास के टीले और विशेष रूप से तैयार किए गए वृक्षारोपण शामिल हैं।
अमृत उद्यान में इस वर्ष कई नये आकर्षण मौजूद है। बरगद ग्रोव में रिफ्लेक्सोलॉजी पथ, पंचतत्व पथ और जंगल जैसे ध्वनि परिदृश्य तैयार किए गए हैं। वहीं बैबलिंग ब्रूक में झरनों, मूर्तिकला की टोंटियों, सीढ़ीनुमा पत्थरों और एक कुंड को शामिल किया गया है, जिससे यह जगह बेहद आकर्षक और शांत वातावरण प्रदान करती है। उद्यान पथ में बाल वाटिका, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल होंगे।
इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रपति मुर्मू ने अमृत उद्यान ग्रीष्मकालीन वार्षिक संस्करण 2025 का उद्घाटन किया था। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खिलाड़ियों को और पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को विशेष प्रवेश मिलेगा।
अमृत उद्यान में प्रवेश के लिए पंजीकरण अनिवार्य तथा निःशुल्क है। आगंतुक राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट विजिट (डॉट) राष्ट्रपतिभवन (डॉट) जीओवी (डॉट) इन पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं या राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 के बाहर बने स्वयं सेवा कियोस्क से सीधे टिकट ले सकते हैं। अमृत उद्यान 14 सितंबर तक सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा। प्रवेश नॉर्थ एवेन्यू रोड के निकट गेट नंबर 35 से होगा। उद्यान रख-रखाव के लिए हर सोमवार को बंद रहेगा।