राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित अमृत उद्यान तीन फरवरी से 31 मार्च तक सवेरे 10 बजे से शाम छह बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। उद्यान प्रत्येक सोमवार को रखरखाव के लिए और चार मार्च को होली पर बंद रहेगा। उद्यान में प्रवेश सभी के लिए निःशुल्क है। ऑनलाइन बुकिंग visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर और ऑफलाइन गेट नंबर-35 के बाहर स्थित सेल्फ-सर्विस कियोस्क के माध्यम से कराई जा सकती है।
उद्यान के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स, हैंडबैग, पानी की बोतलें, बेबी मिल्क की बोतलें और छाते ले जाये जा सकते हैं। इनके अलावा किसी अन्य प्रकार की वस्तु ले जाने की मनाही है।