मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2024 1:58 अपराह्न

printer

कोयला मंत्रालय में सचिव अमृत लाल मीना ने सभी कोयला खदानों में शत-प्रतिशत सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया

कोयला मंत्रालय में सचिव अमृत लाल मीना ने सभी कोयला खदानों में शत-प्रतिशत सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया और दुर्घटना रोकने और सुरक्षा की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। श्री मीना ने कल नई दिल्ली में कोयला कंपनियों की सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और उसकी सहायक कंपनियों के मुख्‍य प्रबंध निदेशक के साथ बैठक की। राष्ट्रीय कोयला खदान सुरक्षा रिपोर्ट पोर्टल के चल रहे विकास की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष ने कोयला खदानों में सुरक्षा सुधार में तेजी लाने के लिए पोर्टल का प्रदर्शन किया। पोर्टल के प्रदर्शन में दो प्रमुख मॉड्यूल-दुर्घटना मॉड्यूल और सुरक्षा ऑडिट मॉड्यूल प्रदर्शित किए गए।